सत्यखबर सफीदों ( महाबीर मित्तल ) :- नगर के विश्वकर्मा मंदिर के पास वीरवार रात करीब 9.30 बजे एक ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान जींद के गांव पैगा निवासी ओमपाल के रूप में हुई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस के आने से पहले लोगों ने मृतक के शव को एक फोर व्हीलर में डालकर अस्पताल में भेजा, लेकिन फोर व्हीलर चालक शव को अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही छोडक़र फरार हो गया। लोगों में रोष बढ़ा तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल के शव गृह में रखवाया और परिजनों को घटना की सूचना दी। थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि विश्वकर्मा मंदिर के पास अचानक ओमपाल एक ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में कर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Scrap metal disposal regulations Ferrous material market dynamics Iron scrap salvage depot
Ferrous scrap environmental impact, Iron scrap compaction services, Metal reclaiming and repurposing facility
Scrap aluminium impact assessment Aluminum can recycling Metal recovery yard collection
Scrap metal reclamation management Ferrous metal recycling company Iron waste reusing
Ferrous material recycling negotiations, Iron scrap reclamation operations, Metal scrap reclamation solutions