Crime
ट्रांसफार्मर से तार जोड़ बिजली कटर से ताला काटा, दो लाख का कॉपर किया चोरी

सत्य खबर, पानीपत
हाईटेक बदमाशों ने गोहाना मोड़ स्थित दुकान का बिजली कटर से ताला काटकर दो लाख रुपये कीमत का कॉपर चोरी कर लिया। बिजली कटर चलाने के लिए चोरों ने पास स्थित ट्रांसफार्मर से करंट लिया। चोरों ने करीब एक घंटा तक दुकान को खंगाला। इसके बाद आराम से कार में बैठकर निकल गए। शहर में रोजाना हो रही चोरियों से व्यापारियों में रोष है।
आठ मरला निवासी शशि की GT रोड पर गोहाना मोड़ के पास शिव इलेक्ट्रिक एवं मशीन स्टोर है। वह कॉपर का रिटेल कारोबार करते हैं। शशि ने बताया कि जब वह बुधवार सुबह दुकान पर आये तो शटर के दोनों ताले टूटे मिले। दुकान से करीब दो लाख रुपये की कीमत का कॉपर गायब मिला। गल्ले से करीब एक हजार रुपये की नकदी भी चोरी थी।
पास की दुकान के CCTV कैमरे में देखा तो सुबह 3:41 बजे तीन चोर बिजली कटर से दुकान का ताला काटते दिखे। चोरों ने करीब एक घंटा तक दुकान को खंगाला है। इसके बाद आराम से निकल गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। किशनपुरा चौकी पुलिस ने व्यापारी से शिकायत लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Pingback: विज्ञान भवन में 40 किसान संगठनों के नेताओं और सरकार की मीटिंग शुरू – Satya khabar india | Hindi News | न्यूज़ इन हिंदी