सत्यखबर, नरवाना (गुलशन चावला) – दिल्ली भटिंडा रेल मार्ग पर ट्रेन के निचे आने से 3 दोस्तों की मौत हो गई। यह घटना कालवन हाल्ट की है। नरवाना, टोहाना जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची तीनो युवक नरवाना के कन्हडी के बताए जा रहे है। युवको की पहचान नवीन, मोनू, अशोक के रूप में हुई है। घटना के दोरान तीनो युवक आपस मे एक दूसरे के साथ गले लगे हुए थे। तीनो दोस्त रेल लाइन पर क्या कर रहे थे व इनकी मौत के कारणों का अभी कोई पता नहीं चला है।
https://youtu.be/47NsKCugUhk
Aluminum scrap remelting Aluminium industrial equipment scrap recycling Metal recovery and reuse