सत्यखबर सफीदों, (महाबीर) – ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार व एस.आई. नरेश कुमार ने महात्मा गांधी मार्गख्, खानसर चौंक व शिक्षण संस्थानों में लोगों व विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार व एस.आई. नरेश कुमार ने कहा कि किसी की जिंदगी केवल उनके लिए ही नहीं, बल्कि परिवारजनों के लिए भी बहुत कीमती है।
हर वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करे, दुपहिया वाहनों पर हैलमेट लगाकर चलें व ट्रिपल राइडिंग न करें। चौपहिया वाहन चालक ड्राइविंग करते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें व नशे की हालात में डाइविंग बिल्कुल नहीं करें। उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा मौतें हादसों से ही होती है। केवल नियमों के तहत वाहन चलाकर हादसों को रोका जा सकता हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे नियमों का पालन करके ख्खुद व दूसरों को सुरक्षित रखें।
Aluminum scrap handling Aluminium recycling stakeholder engagement Scrap metal quality standards