सत्यखबर,टोहाना(सुशिल सिंगला )
उपमण्डल के गांव कन्हड़ी में ईट के भटटे के बाहर बनी झुगी के समीप खेल रहे प्रवासी मजदूर के लगभग तीन वर्षीय बच्चे को मिट्टी से भरे डम्फर चालक ने कुचल दिया जिससे बच्चे के सिर में चोट से उसकी मौत हो गई डम्फर चालक मौके से फर्ऱार हो गया पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। मृतक बच्चा असलम पुत्र मुस्ताक अली निवासी लोहरदगा झारखंड की इस हादसे में मौत हो गई। जांच अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि रोड़ साईड दुर्घटना में एक तीन साल के बच्चे की मौत हो गई है। कल देर शाम होने की वजह से उसका पोस्र्टमार्टम आज करवाया गया। बच्चा ईट के भटटे के पास खेल रहा था तभी एक मिटटी डालने वाले डंपर के ध्यान ना देने की वजह से वो बच्चा दुर्घटना का शिकार हो गया बच्चे के पिता ब्यान के आधार पर मामला दर्ज ्कर लिया गया है।
Scrap metal analysis services Ferrous waste recollection Iron recovery and reprocessing
Ferrous metal standards, Iron waste reprocessing center, Scrap metal reclamation plant
Copper scrap risk management Copper scrap recycling process Metal recovery and salvage
Scrap cable recycling, Scrap metal value evaluation, Copper radiator scrap buyer