सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – नगरपालिका की चेयरमैन रेखा कबीरपंथी ने कहा कि लोगों के स्वास्थय को बेहतर बनाए रखने में सफाई कर्मचारियों का अहम योगदान होता है। जब हम घरों में सो रहे हुए होते हैं तो सफाई कर्मचारी सुबह के समय हमारे घरों के आसपास सडक़ों पर और नालियों में सफाई करके चले जाते हैं। सफाई कर्मचारियों की वजह से ही हमारे उठने से पहले ही हमें अपना वातावरण साफ और स्वच्छ मिलता है। जो सफाई कर्मचारियों की मेहनत का ही नतीजा है।
नगरपालिका की चेयरमैन रेखा कबीरपंथी तरावड़ी नगरपालिका परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में स्टाफ सदस्यों एवं सफाई कर्मचारियों को संबोधित कर रही थी। इस दौरान नपा परिसर में काम करने वाले करीब 28 सफाई कर्मचारियों को गर्म कपड़ों के साथ-साथ दो-दो जोड़ी जूते वितरित किए गए। नपा चेयरमैन रेखा कबीरपंथी एवं उप-चेयरमैन पंकज गोयल ने कहा कि सफाई कर्मचारी दिन-भर शहर की साफ-सफाई के कार्य में जुटे रहते हैं तो हमारा भी उनके प्रति फर्ज बनता है कि उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाए।
इसी कड़ी में सफाई कर्मचारियों को जूते और गर्म कपड़े वितरित किए गए हैं। इस अवसर पर नपा सचिव पवित्र गुलिया, आज्ञा राम, सुरेंद्र कुमार, भाजपा नेता राजबीर कबीरपंथी, पार्षद प्रेमचंद, पार्षद ओमप्रकाश मल्हौत्रा, पार्षद आत्मप्रकाश, पार्षद पूजा रानी, सुरेंद्र खुराना, बुद्धराम समेत कई पार्षद और कर्मचारी मौजूद रहे।
Metal waste recovery services Ferrous metal sellers Iron recovery services
Ferrous material brokerage, Iron waste reutilization, Scrap metal reclamation and recovery
Aluminium alloy recycling Scrap aluminium business opportunities Scrap metal facility
Scrap metal recycle Ferrous scrap industry analysis Iron recycling services
Ferrous material trade restrictions, Iron reprocessor, Metal recycling and reclamation