तरावड़ी (रोहित लामसर)
मुलाना स्थित महर्षि मार्कंेडश्वर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में नीलोखेड़ी की डा. कान्ता वर्मा को आचार्य अंलकार अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान प्रदेश के शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने दिया। डा. कान्ता वर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह सम्मान दिया गया है। इससे पहले भी डा. कान्ता वर्मा को नैशनल टीचर अवार्ड तथा शिक्षक रत्न अवार्ड से नवाजा जा चुका है। सम्मान लेने के बाद डा. कान्ता वर्मा ने कहा कि यह सम्मान शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर मिला हैं और यह उनका उत्तरदायित्व भी बनता है कि वह एक शिक्षक होते हुए अच्छा कार्य करें। बता दें डा. कान्ता वर्मा नीलोखेड़ी के गांव सीकरी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में राजनीति विज्ञान की प्रो. हैं।
Metal sorting Ferrous scrap dealers Iron scrap pricing
Ferrous material material flow analysis, Iron waste disposal, Regulatory compliance for metal recycling
Copper scrap insurance Copper scrap annealing Metal waste repurposing center
Copper cable scrap collection, Scrap metal reclamation and recovery center, Copper scrap accreditation