सत्यखबर जींद (इन्द्रजीत शर्मा) – अब नागरिक अस्पताल में आने वाले लोगों को कहीं भी गंदगी नजर नहीं आएगी। नागरिक अस्पताल में गंदगी न फैले, इसके लिए मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने टीम के साथ नागरिक अस्पताल की नई बिल्डिंग का दौरा किया और सफाई व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए। टीम में वरिष्ठ चिकित्सक डा. रमेश पांचाल, सुनीता, सुप्रिया, अनीता, डा. सतपाल बैनीवाल, प्रवीण, प्रेम सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। इस दौरान अस्पताल परिसर में ही हर्बल पार्क की तर्ज पर पार्क विकसित करने का निर्णय लिया गया और परिसर में ही औषधीय पौधों को भी रोपित किया गया।
डा. भोला ने अस्पताल स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि हमें स्वयं के साथ-साथ हमारे परिसर को भी स्वच्छ रखने की कोशिश करनी चाहिए। स्वच्छता के महत्व को देखते हुए हमारे देश में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुवात की गई है। अगर हमारे आसपास स्वच्छता रहेगी तो हम से सभी रोग, बीमारियां दूर रहती हैं। इससे पता चलता है की किसी भी व्यक्ति के जीवन में स्वच्छता रखना कितना अहम है। अगर आज हम अपने पर्यावरण को प्रदूषित करेंगे तो भविष्य में इसकी बहुत बड़ी कीमत हमें चुकानी पड़ेगी।
ऐसे में अस्पताल परिसर को स्वच्छ रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। स्वच्छता के प्रति हमारी जरा सी लापरवाही औरों के लिए परेशानी बन सकती है। वरिष्ठ दंत चिकित्सक डा. रमेश पांचाल ने कहा कि अस्पताल में स्वच्छता पर फोक्स किया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि वो किसी भी सूरत में अस्पताल परिसर में गंदगी न फैलने दें। नियमित तौर पर अस्पताल परिसर और प्रसुति वार्ड तथा पूरी बिल्डिंग में सफाई करवाई जा रही है। नए लेबर रूम की तर्ज पर होगा एमरजैंसी व एनसीयू का सुधार
डा. भोला ने बताया कि नई अस्पताल में प्रसुति वार्ड को शिफ्ट किया जा चुका है और इसमें तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। अब नए प्रसुति वार्ड की तर्ज पर ही एमरजैंस व एनसीयू वार्ड का भी सुधार किया जाएगा। आधुनिक उपकरणों के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।
अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को लेकर मिला डेढ़ करोड़ का बजट डा. राजेश भोला ने बताया कि नागरिक अस्पताल में फिलहाल बिजली फिटिंग का कार्य चला हुआ है जो आगामी माह तक पूरा होगा। इसके अलावा अलग से डेढ़ करोड़ रुपये का बजट भी मिल चुका है। इस बजट से पुरानी बिल्डिंग में वो सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी जिसकी इस बिल्डिंग में दरकार है। उनका प्रयास है कि यहां आने वाले मरीजों व तामिरदारों को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
Aluminium recycling carbon footprint Scrap aluminium sustainable development Metal waste supply chain