तरावड़ी, (रोहित लामसर)
प्रताप पब्लिक स्कूल तरावड़ी में मंगलवार को अध्यापक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। चेयरमैन पिथी चौधरी ने मां सरस्वती एवं सर्वपल्ली डाा. राधाकृष्णन की प्रतिमा के समझ दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। स्वागत गीत द्वारा छात्रों ने सभी का स्वागत किया। तत्पश्चात छात्रों ने गुरू की महिमा को अवतरण करते हुए कविता प्रस्तुत कर अध्यापक के महत्व को उजागर किया। माइक द्वारा छात्रों ने शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापक भुमिका को प्रदर्शित किया। कुछ छात्रों ने अध्यापकों को आदर्श व्यक्तित्व व सर्वागिण विकास करता व राष्ट्र निर्माता बताते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य गुरविंद्र चावला ने अध्यापकों को अपने जीवन में डा. राधा कृष्ण के आदर्शों व मुल्यों को अपनाने के लिए कहा। उन्होंने छात्रों को कहा कि अध्यापक का विशेष स्थान है वह मोमबत्ती की तरह स्वयं को जलाकर उनके जीवन को प्रकाशित करते है इसलिए ही वह सम्मान के अधिकारी है।
Copper scrap sorting techniques Scrap copper logistics optimization Efficient metal waste handling
Copper cable collection, Scrap metal reclamation, Copper sulfate scrap purchase