Delhi
डीएपी खाद के बढ़े रेट, ₹500 बैग की बढ़ी कीमत

सत्यख़बर, दिल्ली
इफको ने उर्वरक के दाम करीब 58% तक बढ़ा दिये हैं। डीएपी का 1200 रुपये का कट्टा अब 1900 रुपये में मिलेगा।
इस बढ़ोतरी के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि को वजह बताया जा रहा है। किसान आंदोलन के बीच इस भारी बढ़ोतरी से किसानों की नाराजगी बढ़नी तय है।
खाद के दाम बढ़ने के बाद किसान सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं किसानों का कहना है कि एक तरफ तो सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के बाद करती है लेकिन खाद के एक कट्टे को 500 रुपए बढ़ा देना किसानों के लिए किसी बड़ी मार से कम नहीं है।
किसान आंदोलन के दौरान बढ़ी खाद की कीमत सरकार के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं होने वाली है । देखना यह होगा इस मामले पर विपक्ष और किसान सरकार से किस प्रकार नाराजगी व्यक्त करते हैं
Pingback: न्यूीलैंड ने लगाई भारतीय मुसाफिरों पर रोक… कोरोना है कारण… – Satya khabar india | Hindi News | न्यूज़ इन हिंदी | Brea