सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
नववर्ष के उपलक्ष्य में डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में ग्रीटिंग कार्ड बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया व अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्राचार्य डा. रवीन्द्र कौशिक ने बताया कि यह प्रतियोगिता कनिष्ठ व वरिष्ठ दो वर्गों में आयोजित हुई। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में रोहिणी ने प्रथम, प्रभात ने द्वितीय व पूर्णिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त वरिष्ठ वर्ग में हार्दिक व सारिका ने प्रथम, हर्षित व पूजा ने द्वितीय व अर्पिता तथा वर्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ. रवीन्द्र कौशिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस की प्रतियोगिता से बच्चों को अपने अन्दर छुपी प्रतिभा व कला दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंंने कहा कि विद्यार्थियों को हर प्रकार की गतविधियोंं में अवश्य भाग लेना चाहिए, ताकि उनका भविष्य उज्जवल बन सके।
Metal waste awareness programs Ferrous material recycling best practices Iron reprocessing yard
Ferrous material recycling capacity planning, Iron scraps reclamation center, Metal scrap recovery facility
Aluminium scrap traceability Scrap aluminium lifecycle analysis Scrap metal reclamation facility
Chlamydiosis is an infectious disease caused by a gram negative obligate intracellular organism Figs cheap priligy Agents in Test BCY8245 and Nectin 4 ADC or BCY8781 Pre Study Animals