सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :
जीन्द में एसजीएफआई की जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, इस प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल के खिलाडिय़ों ने भी विभिन्न स्पर्धा में भाग लिया था। जिसमें सुमित ने जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक, ताइक्वांडो में अण्डर-17 मेें अजय व अण्डर-19 में सतविन्दर में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता में स्केटिंग के क्वार्ड में अंडर-17 व अंडर-19 में 500 मी. व 1000 मी. में तरंग व साहिल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। स्केटिंग की इनलाइन प्रतियोगिता में 500 व 1000 मी. में रोहित ने स्वर्ण पदक तथा अंडर-17 में 500 मी. रोड रेस में विजय ने रजत पदक जीता। साथ ही कुमारी शीतल जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में नॉट आऊट रहकर राज्य स्तर के लिए चयनित हुई। प्राचार्य डॉ. रविन्द्र कौशिक ने बच्चों की इस उपलब्धि पर विजेता बच्चों, उनके अभिभावकों व खेल प्रशिक्षक बारे राम व सुनीता राविश को बधाई दी।