सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए रुबैला और खसरा टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत डीएवी स्कूल में बच्चों को टीके लगाए गए। प्राथमिक स्वास्थ्य विभाग सिंसर की टीम नरेश कु मार, ऊषा रानी एएनएम, दर्शन कुमार एमपीएचडब्ल्यू व आशावर्कर और आंगनबाड़ी वर्कर ने विद्यालय में पहुंचकर बच्चों को टीके लगाए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि बाजार में इस टीके की कीमत 2000-4000 रुपये है, जबकि स्कूलों में सरकार द्वारा यह निश्शुल्क उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होने बताया कि इस टीके द्धारा खसरा व रुबैला को खत्म किया जा सकता है। प्रधानाचार्य डा. रविन्द्र कौशिक ने बच्चों को इस अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि खसरा और रुबैला जैसी बीमारियां जानलेवा हो सकती हैं। इन बीमारियों को खत्म करने के लिए हमें अपने देश के हर कार्य में सहयोग देने को अग्रसर रहना चाहिए।
इस सरकार में सभी मंत्रालय ठप्प पड़े, कोई मंत्री काम नहीं कर पा रहा : अनुराग ढांडा
सत्य खबर कैथल/चंडीगढ़, 1 दिसंबरIn this government, all the ministries have come to a standstill, no minister is able to...
Read more