Haryana
डीएवी स्कूल में विद्यार्थियों को कानूनी सहायता के प्रति किया जागरूक
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – डीएवी पब्लिक स्कूल नरवाना में उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार एडवोकेट सुशील नायक के नेतृत्व में टीम ने विद्यार्थियों को कानूनी जागरूकता व कत्र्तव्यों के बारे में अवगत करवाया। इसके अतिरिक्त टीम ने विकलांग बच्चों के कानूनी अधिकारों व कर्तव्यो के बारे में भी जानकारी दी। एडवोकेट सुशील नायक ने बच्चों […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – डीएवी पब्लिक स्कूल नरवाना में उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार एडवोकेट सुशील नायक के नेतृत्व में टीम ने विद्यार्थियों को कानूनी जागरूकता व कत्र्तव्यों के बारे में अवगत करवाया। इसके अतिरिक्त टीम ने विकलांग बच्चों के कानूनी अधिकारों व कर्तव्यो के बारे में भी जानकारी दी। एडवोकेट सुशील नायक ने बच्चों को कानूनी धाराओं के बारे में बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों को कोई भी कार्य करने से पहले उनके पास अपनी खुद की समझ व शक्ति हो और भविष्य में आने वाली समस्याओं का सामना सही ढंग से कर सकें। प्राचार्य डा. रवीन्द्र कौशिक ने कहा कि अगर बच्चे कानूनी जानकारी रखेंगे, तो वे स्वयं को व अपने आस-पास के समाज को अपराध मुक्त कर सकते हैं साथ ही अपने अधिकारों का सही प्रयोग कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं।