सत्यखबर, महेंद्रगढ़ (मुन्ना लाम्बा) – डीडीपीओ ने ढाणी श्योपुरा की पाठशाला का किया औचक निरीक्षण। मंगलवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह सांगवान नारनौल द्वारा महेंद्रगढ़ के गांव ढाणी श्योपुरा स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों का शैक्षणिक स्तर, अनुशासन, स्वच्छता व मध्याह्न भोजन की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान शिक्षा अधिकारी बच्चों के शैक्षणिक स्तर व अध्यापकों की कार्यशैली से पूर्ण रूप से संतुष्ट हुए तथा मुख्य अध्यापक सुरेश सांगवान के साथ-साथ संपूर्ण स्टॉफ की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर उन्होंने पढ़े भारत, बढ़े भारत के अंतर्गत गत दिनों आयोजित हुई खंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले विद्यार्थी नीरज पुत्र रविंद्र, हर्ष पुत्र जयसिंह, व दीपांशु पुत्र कर्मवीर को प्रोत्साहित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण के पूर्व विद्यालय के बारे में बताया कि यहां का शैक्षणिक वातावरण व बच्चों का सक्षम स्तर उत्तम श्रेणी का होने के साथ-साथ सहक्रियाओं व अन्य गतिविधियों में विद्यार्थियों ने उच्चतम श्रेणी का परिणाम प्रदर्शित किया। इस अवसर पर विद्यार्थी, कर्मचारी व समस्त विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा।
Aluminium recycling chain of custody Scrap aluminum reprocessing Metal recovery depot
Scrap metal remelting Ferrous material user experience Iron scrap recycling
Ferrous material accreditation, Iron recycling operations, Scrap metal sorting
buy lasuna – lasuna pill purchase himcolin online cheap