सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शहर के हनुमान नगर में डीलाइट स्कूल का 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम बहुत ही बढिय़ा रहा। जिसमें स्कूल का 99 प्रतिशत रिजल्ट आया। स्कूल के प्राचार्य सत्यवान ने बताया कि 10वीं कक्षा की परीक्षा 54 बच्चों ने दी थी, जिसमें से 28 ने मैरिट व 24 बच्चों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की। उन्होंने बताया कि प्रीति पुत्री कृष्ण ने 500 मेें से 488 अंक प्राप्त कर राज्य में 10वां स्थान व जिला जींद मे 7 स्थान हासिल किया। वहीं अंजलि ने 478 अंक प्राप्त कर स्कूल में द्वितीय स्थान तथा तमन्ना, पिंकी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि प्रीति आरंभ से उनके स्कूल में पढ़ रही हैं, वह पढ़ाई में शुरू से होशियार रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में छात्रा प्रीति का 10वां स्थान आना अध्यापकों का मार्गदर्शन व विद्यार्थियों की मेहनत हैं।
डॉक्टर बनने का सपना है प्रीति का
गांव ईस्माइलपुर की प्रीति ने बताया कि उसके पिता कृष्ण खेतीबाड़ी करते हैं और मां अनीता गृहणी हैं। उसके पिता केवल पांचवी पास हैं और मां अनपढ़ हैं। उसने बताया कि उसके माता-पिता ने हमेशा ही उसका हौंसला बढ़ाया है और कहा कि वो अपने जीवन में नहीं पढ़ सके, तो उसको उच्च शिक्षा देकर अपनी इच्छा पूरी करना चाहते हैं। यही कारण है कि उसने मन लगाकर पढ़ाई की और नतीजा सबके सामने हैं। उसने मोबाइल का कभी इस्तेमाल नहीं किया और घर आकर केवल पढ़ाई की। उसका सपना है कि वो डॉक्टर बनकर देश सेवा करें। उसका सफलता का मूल मंत्र एकाग्र होकर पढ़ाई करना रहा है।
Aluminium scrap environmental impact analysis Aluminium scrap community outreach Metal scrap treatment
Metal salvaging Ferrous metal recycling news Iron scrap processing services
Ferrous material social responsibility, Iron and steel waste management, Scrap metal export documentation