सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
मलेरिया व डेंगू की बीमारी के लक्षण व बचाव बताने के लिए नागरिक अस्पताल के स्वास्थ्य निरीक्षक के नेतृत्व में टीम ने नरवाना की कई कालोनियों में जाकर लोगों को विस्तार से जानकारी दी। स्वास्थ्य निरीक्षक सत्यवान ने बताया कि जुलाई माह डेंगू रोधी का महीना है, इस महीने मेें डेंगू का मच्छर पनपता हैं। जिससे लोगों में बीमारी फैलने से पहले ही उसके बचाव के बारे मेें जानकारी दी। उन्होंने कूलर व टंकियों की जांच की और लोगों को डेंगू के लक्षण व चिन्ह बतायें। उन्होंने बताया कि डेंगू होने का लक्षण जोड़ों में दर्द के साथ बुखार, उल्टी आना, आंखों के ऊपरी हिस्सों में दर्द होता है। उन्होंनं कहा कि यह एडीज मच्छर से फैलता है, जो साफ पानी में पैदा होता है व दिन के समय काटता है। उन्होंने कहा कि डेंगू के लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें व उचित इलाज लें। उन्होंने कहा कि कूलर व टंकियों में पानी न रहने दें और समय-समय पर सफाई करते रहें।
Aluminium scrap secondary processing Aluminum recycling partnerships Metal recyclability
Metal waste disassembling Ferrous recycling facility Iron waste reprocessing
Ferrous material production efficiency, Iron scrap inventory, Scrap metal logistics solutions
lasuna sale – purchase diarex sale cheap generic himcolin