सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):- जींद से स्व विधायक हरीचंद मिढा के पुत्र डा. कृष्ण मिढा के भाजपा में सम्मिलित होने पर सोशल मीडिया में कुछ ज्यादा ही बेतुका प्रचार किया जा रहा है, जो कि गलत है। यह बात इनैलो शहरी अध्यक्ष देशराज माटा ने जारी एक बयान में कही। उन्होंने कहा, यह ठीक है कि डॉ. हरिचंद मिढा एक नेक इंसान तथा सुलझे हुए विधायक थे, लेकिन उनके पुत्र डॉ. कृष्ण मिढा के भाजपा में सम्मिलित होना कोई बड़ी बात नहीं है। यह सारी की सारी स्वार्थ की राजनीति है।
डॉ. कृष्ण मिढा उपचुनाव को देख कर इनैलो छोड़कर भाजपा में सम्मिलित हुए हैं, जिससे उन्होंने कोई बड़ा-सा तीर नहीं मारा है। मेरी क्षेत्र के लोगों से अपील है कि किसी के कोई भी पार्टी को छोडऩे व सम्मिलित होने के लिए ज्यादा तूल ना दें, क्योंकि इससे स्वार्थी तत्वों को बढ़ावा मिलता है।
Scrap metal reclaiming operations Ferrous material shipping Iron recycling and salvage
Ferrous metal grading systems, Iron scrap inventory services, Metal scrap salvage
Aluminium scrap yard safety Aluminum recycling innovations Metal trade compliance
Scrap metal storage Ferrous material prices Iron scrap reclaiming and reuse
Ferrous waste recovery center, Iron recyclers, Scrap metal purchasing