सत्यखबर,मतलौडा ( राजीव शर्मा )
-डॉ माणिक पंवार पशु चिकित्सक मडलोडा ने गांवो में जाकर पशु पालकों का 24-26 मार्च 2018 तक रोहतक में आयोजित कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन में भाग लेने का आह्वान किया । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में उत्तम पशुओं व आधुनिक खेती के बारे में कृषकों को जानकारी देने के लिए विशेषज्ञों को भी बुलाया जाएगा।इसके अलावा पशुओं, कृषि से संबंधित आधुनिक विधियों, मशीनरी तथा आय दोगुनी करने के बारे में भी बताया जाएगा । पशुपालकों व किसानों का पंजीकरण भी किया जायेगा, जिसमें प्रतिदिन पंजीकरण होने वाले पशुपालकों व किसानों का एक लकी ड्रॉ भी निकाला जायेगा और लक्की विजेताओं को ईनाम के रूप में सोनालिका बड़ा ट्रैक्टर, अर्जुन छोटा ट्रैक्टर और बुलेट मोटरसाईकिल दिया जायेगा।
पशुपालक व किसान भाईयों के लिए राजकीय पशु अस्पताल मडलोडा से सुबह 7 बजे 24/3/2018 व 26/3/ 2018 को दोनो दिन बस रोहतक के लिए जायगी, जिसके लिए राजकीय पशु अस्पताल मडलोडा मे संपर्क करें। पशुपालक भाई ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर नई तकनीकों की जानकारी लेे व लकी ड्रॉ में भाग लेने के लिए पंजीकरण अवश्य कराए।
Aluminium recycling initiatives Aluminium scrap handling safety Scrap metal value recovery
Greetings! Your website is a go-to for those seeking valuable information. Your commitment to quality content is truly commendable! Interested in partnering for battery recycling? Check out the details here Battery reclaim and recycle Take care of yourself, and goodbye