हरियाणा

डॉ. राकेश गुप्ता ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ की विडियो कॉन्फेंस

सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने विडियो कॉन्फेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ पीएनडीटी, पोकसो, मुख्यमंत्री शिकायत निवारण पटल, सोशल मीडिया ग्रिवैंस ट्रैकर, सडक़ सुरक्षा, यातायात, अंत्योदय सरल, सार्वजनिक पुस्तकालय एवं सक्षम हरियाणा के क्रियांवयन की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

वीडियो कान्फ्रेंस में उपायुक्त यशपाल, पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारणिया, अतिरिक्त उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह, नगराधीश आशिमा सागवान, पलवल के एस डी एम जितेन्द्र कुमार, होडल के एस डी एम वत्सल वशिष्ठ,पलवल सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक जितेन्द्र गर्ग, हरियाणा परिवहन महाप्रबंधक पलवल लाजपत, सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप शर्मा, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पूजा शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी जीशान खान सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

वीडियो कांफ्रेंस के दौरान श्री गुप्ता ने पीएनडीटी अधिनियम के क्रियांवयन की समीक्षा करते हुए कहा कि सभ्य व संतुलित समाज के निर्माण के लिए निरंतर सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिकायत निवारण पटल की समीक्षा करते हुए ऑवर ड्यू शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नियमित अंतराल पर बैठकें लें।

उन्होंने सडक़ सुरक्षा की समीक्षा करते हुए कहा कि नियमित रूप से सडक़ सुरक्षा की बैठकें आयोजित की जाएं ताकि सडक़ दुर्घटनाओं में होने वाली जान की हानि को कम किया जा सके। इन बैठकों में सभी वरिष्ठï अधिकारी भी भाग लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने अंत्योदय सरल की समीक्षा करते हुए कहा कि राष्ट्रिय स्तर पर इस प्रोजैैक्ट की सराहना हो रही है। सभी अधिकारी अपने स्कोर को बढाने के लिए और ज्यादा प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सक्षम हरियाणा के तहत सभी अधिकारियों के प्रयासों से अच्छे परिणाम सामने आए हैं।

इस अवसर पर उपायुक्त यशपाल ने कहा कि सी. एम. विण्डो पर प्राप्त शिकायतों, सोशल मीडिया ग्रिवैंस ट्रैकर एवं अंत्योदय सरल ,पीएनडीटी अधिनियम के क्रियांवयन आदि के संदर्भ में दिए दिशा -निर्देशों की दृढ़ता सेे पालना की जाएगी ।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button