सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – बारिश के मौसम के मद्देनजर सफीदों के एस.डी.एम मनदीप कुमार ने वीरवार को उपमंडल के गांव मोरखी व गंगोली में डे्रनों की सफाई का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ सिंचाई विभाग के एसडीओ भी मौजूद थे। एस.डी.एम. मनदीप कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी ड्रेनों की सफाई अच्छी प्रकार से की जानी चाहिए ताकि किसानों की फसलों में किसी प्रकार का नुकसान ना हो। इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
समय रहते ड्रेनों की सफाई व बारिश के पानी की निकासी के पूरे प्रबंध सुनिश्चित कर लिए जाने चाहिए। जिस पर एसडीओ ने कहा कि ड्रेनों की सफाई का कार्य निरंतर जारी है। इसके अलावा एस.डी.एम. ने गांव हाडवा व मालसरी खेड़ा में चल रहे बीपीएल सर्वे कार्य का भी निरिक्षण किया। उन्होंने आदेश दिए कि सर्वे सही प्रकार से किया जाना चाहिए ताकि कोई भी लाभपात्र व्यक्ति सरकार की इस योजन से वंचित ना रह सके।
Aluminium turning scrap Aluminium recycling resource recovery Scrap metal disassembling