निसिंग, सोहन पोरिया
नीलोखेडी विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने कहा कि भाजपा सरकार हरवर्ग के हितों को ध्यान रखते हुए विकास कार्य कर रही है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकानों की सुविधा दी जा रही है। वहीं आयुष्मान योजना के तहत गरीब लोगों को पांच लाख तक के मुफ्त इलाज हेतु स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए है। ताकि राशि के अभाव में समय पर उपचार नही मिलने से किसी की जान न जाए। हल्का विधायक स्थानीय नई अनाजमंडी स्थित कार्यालय प्रांगण में करीब 80 लाख की लागत से बनने वाले डबल स्टोरी किसान भवन का शिलान्यास करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के नेतृत्व में चल रही सरकार ने प्रदेश में विकास की झड़ी लगाई गई। जिनमें हल्का के महिला सरकारी कालेज, होर्टिकल्चर यूनिवर्सीर्टी,सडक़े, स्टेडियम व अपग्रेड स्क्ूल सहित अन्य कार्य शामिल है। हरवर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य करवाएं जा रहे है। किसान हित के मद्देनजर फसलों के दाम दौ सौ रूपए बढ़ाए है। बिजली बिलों पर ब्याजमाफी दी गई। वहीं मंडी में सभी सुविधाओं से युक्त किसान भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। जिससे मंडी में फसल बिक्री के लिए पहुंचे किसान भवन में विश्राम व रात्रि ठहराव भी कर सकेगें। कैथल रोड से सीधे अनाजमंडी पहुंचने वाली सडक़ का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू होगा। जबकि कैथल रोड के फोरलेन का निर्माण भी जल्द होगा। उन्होंने कृषक उपहार योजना का ड्रा कूपन निकाल विजेता किसानों को ईनाम वितरित करते हुए सरकार को किसान हितैषी बताया। इस दौरान युवा प्रदेश महामंत्री जनकराज पोपली ने कहा कि युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी दी जा रही है। भाजपा ने भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसा है। सभी कार्यो में पारदर्शिता लाई जा रही है। देश विकास की डगर पर अग्रसर है।
इन्हें मिलेे लैपटोप व कल्टीवेटर
ड्रा में विनोद बालरांगडान, शकुंतला देवी प्रेमखेडा, रामकुमार गुनियाना, अमरीक सिंह सिंघडा, गुरलाल सिंह को लैपटाप व प्रमोद बस्तली, अलोपजोत लालखेडा, सतपाल रामगढ़, चंद्रपाल गोंदरे, राजेंद्र बस्तली व गुलविंद्र सिंह सिंघडा को केल्टीवेटर मिला। इसके साथ हीे सौ किसानों की दीवार घडी व स्प्रे किसानों के स्प्रे पंप वितरित किए गए। हांलाकि क्षेत्र के बधनारा निवासीे सुमेरचंद व चोरकारसा के ईलम सिंह की करनाल में बाईक निकल चुकी है। जबकि कतलाहेडी निवासी एक किसान का ड्रा में ट्रेक्टर भी निकला है।
मौके पर ये रहे मौजूद
इस दौरान मार्केट कमेटी के चेयरमैन संजय राणा, उपचेयरमैन मुकेश गोयल, मंडलाध्यक्ष महिपाल गुनियाना, नपा चेयरमैन सलिंद्र चौहान, किसान मोर्चा मंडलाध्यक्ष विनोद राणा, महामंत्रीे वेद तनेजा, चंद्र मोहन शर्मा,सरपंच बस्तलीे प्रदीप कुमार, कर्मचंद बरास, महेंद्र सिंह बरास खुर्द, गुरदेव सिंह ,सतपाल सांभली, कृष्ण कुमार मंजूरा, रमेशचंद प्रेमखेडा, विनोद गुल्लरपुर,रतन लाल, बिल्ल्ूा, राजेंद्र बांभरी, राजकुमार भार्गव, महेंद्र भार्गव, सर्वजीत सिंह बरियार, बब्बू मंजूरा, नरेंद्र बच्चस, डिंपल बरास, सलिंद्र शर्मा व सोनू अमूपुर सहित अन्य मौजूद थे।
Aluminium recycling industry compliance Aluminium recycling plant operations Metal waste refining
Metal scrap reclamation facilities Ferrous material recycling industry collaboration Iron recycling and reuse
Ferrous scrap pricing, Iron scrap recycling depot, Metal recovery processing
I like this blog very much, Its a really nice spot to read
and receive info.Expand blog