सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – दुर्गा अष्टमी के अवसर पर घरों में धार्मिक अनुष्ठान हुए। हर घर में कंजक पूजन हुआ। कजंक पूजन के अवसर पर कन्याओं की कमी खलती नजर आई। पूजन के लिए कंजके ढूंढने से भी नही मिली। प्रत्येक वार्ड में महिलाएं कंजकों के इंतजार में दरवाजे पर खड़ी नजर आई। बुधवार को नवरात्र के पर्व दूर्गा अष्टमी पर कन्याओं को प्रसाद खिलाने के साथ-साथ उन्हें फल, माता की चुन्नी समेत अन्य सामान वितरित किया गया।
पूरे शहर में कंजकों की चहल-पहल दिखती रही। महिलाएं एक दूसरे के घर के आगे कंजकों को पहले अपने घर ले जाने पर अड़ी रही। मंदिरों में भी पूजा-अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। सभी ने मंदिरों में पूजा-अर्चना कर मन्नतें मांगी।
Aluminium recycling contribution Aluminium recycling raw material sourcing Metal scrap processing efficiency