सत्यखबर, यूपी
सीएम योगी ने गुरुवार को तबलीगी जमात को लेकर कई सख्त कदम उठाए. सीएम ने जहां यूपी में 200 से अधिक विदेशी नागरिकों के पासपोर्ट जब्त की कार्रवाई को आगे भी जारी रखने को कहा, वहीं कहा कि जो बदसलूकी करें उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करें. बता दें उत्तर प्रदेश में अब तक 1300 से अधिक तबलीगी जमात से जुड़े लोगों की पहचान की गई है, जिसमें 258 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. सरकार ने सख्ती बरतने का निर्देश दिया है और कहा है कि तबलीगी समाज से जुड़े लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जाए.
साथ ही सीएम ने कहा कि तबीलीगी जमात से लौटे हर व्यक्ति को हर हाल में ढूंढ निकाला जाए, उसकी पूरी निगरानी हो. जो विदेशी हैं उनके पासपोर्ट जब्त कर जांच हो. कानून तोड़ा है तो एनडीआरएफ एक्ट के तहत कार्रवाई हो. जिन्होंने छुपाया है या अवैध ढंग से शरण दी है, उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए.
ये भी देखे
https://www.youtube.com/watch?v=F1qPuRWK7xU
Scrapping aluminum Scrap aluminium price fluctuations Metal waste market analysis
Hi there! I came across your website and was struck by its user-friendly design. Your efforts in promoting environmental responsibility are truly noteworthy Automotive battery trade-in program May the sun always shine on your path