सत्यखबर, बरवाला,कपिल महता
सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन नरेश सेलपाड़ ने तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना मोहम्मद साद की गिरफ्तारी में मदद करने वालों को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। मीडिया को दिए गए एक ब्यान में राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ ने कहा है कि यह देश हित में है कि तब्लीगी जमात के प्रमुख की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच तब्लीगी जमात की मरकश की मेजबानी करके करोड़ों लोगों के जीवन को खतरे में डाल दिया है। उन्होंने कहा है कि तब्लीगी जमात के प्रमुख ने देश को दोबारा से संकट में डाल दिया है।
क्या कहते है नरेश सेलपाड़
मेरा मानना है कि कोरोना को किसी धर्म या जाति के नजरिये से देखने की बजाय हमें देश के दुश्मन के तौर पर देखना चाहिए। मेरा मानना है कि तब्लीगी जमात के प्रमख को गिरफ्तारी में ढील देने से जनता में गलत संदेश जा रहा है। इसलिए जनता में सख्त संदेश देने के लिए तब्लीगी जमात के प्रमुख को तुरन्त गिरफ्तार किया जाना चाहिए। मेरा मानना है कि न केवल मौलाना बल्कि कानून का पालन न करने वाले दूसरे लोगों के खिलाफ भी देशद्रोह, हत्या व हत्या प्रयास के तहत केस दर्ज कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
इससे बढक़र उन्होंने कहा है कि मामले में दोषी अन्य लोगों विशेषकर उन लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही होने चाहिए। जिन्होंने सख्ती से लॉकडाउन का पालन नहीं किया या वो लोग जिन्होंने उन्हें ऐसा करने से रोका उनके खिलाफ भी ठोस कार्यवाही होनी चाहिए।
नरेश सेलपाड़ कहते है कि मामले में पुलिस की लापरवाही के चलते मौलाना मोहम्मद साद को छिपने का मौका मिल गया। पुलिस को सबसे पहले मौलाना को गिरफ्तार करना चाहिए था। अब मौलाना जब ऑडियो संदेश भेज पर दावा करता है कि उसने स्वयं को क्वारंटाइन कर लिया है। ऐसे में सवाल उठता है वह कहां है ओर उसे किसने पनाह दे रखी है।
किस क्षेत्र में काम करता है राह ग्रुप फाउंउेशन
देश के प्रमुख सात राज्यों में समाजसेवा के क्षेत्र अग्रसर राह ग्रुप फाउंउेशन स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ावा देने, विद्यार्थियों में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति जागरुकता लाने, हरियाणवीं संस्कृति को प्रमोट करने, तकनीकी शिक्षा का बढ़ावा देने, खेल व खिलाडिय़ों को मान सम्मान देकर खेलों को बढ़ावा देने, युवाओं के लिए मोटिवेशनल सैमिनार करवाने, कैरियर काउंसलिंग, टीचिंग स्कील ट्रेनिंग प्रोग्रामों के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, लड़कियों को सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण प्रदान करने, गरीब व जरुरतमंदों की मदद करने, ग्रामीण महिलाओं को दूध संग्रहण क्षेत्र में स्व-रोजगार उपलब्ध करवाने, बुटिक एवं ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग कार्यक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षण दिलवाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, हरियाणवी संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने, टॉपर्स स्टूडेंट को नि:शुल्क एजुकेशन टूर करवाने, स्वच्छता को बढ़ावा देने, पौधारोपण के माध्यम से प्रकृति संरक्षण, हरियाणवीं संस्कृति को बढ़ावा देने, मजदूर जॉब कार्ड, नि:शुल्क कानूनी सहायता, मतदाता अधिकार, पशु बीमा, बुढ़ापा पैंशन, विधवा पैंशन, लाडली सहित विभिन्न पैंशनों, विद्यार्थियों के लिए सरकारी मदद लेने, उच्च शिक्षा के लिए ऋण लेने, बैंकों से खाता खुलवाने, लोन लेने, किसान कार्ड बनवाने, शादी का पंजीकरण करवाने, जमीन/मकान की रजिस्ट्री करवाने, मुफ्त कानूनी सहायता देने, जाति प्रमाण/रिहायशी प्रमाण पत्र बनवाने, आईएएस व एचसीएस बनने की प्रक्रिया बताने सहित कुल 56 से अधिक प्रकल्पों पर काम कर रहा है।
https://www.youtube.com/watch?v=rVjZPyno8Mg
Casting aluminum scrap Aluminium aerospace parts scrap recycling Metal reprocessing depots
buy ventolin uk: buy albuterol inhaler – ventolin australia price
buy ventolin nz
Buy compounded semaglutide online: rybelsus generic – Semaglutide pharmacy price
furosemide: cheap lasix – lasix dosage
top 10 pharmacies in india: reputable indian online pharmacy – cheapest online pharmacy india
mexican rx online: mexico drug stores pharmacies – п»їbest mexican online pharmacies