सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज ने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नही आने दी जाऐगी। भाजपा सरकार के राज में किसान हर तरह से खुश हैं। किसानों को उनकी फसलों के उचित दाम मिल रहे हैं। मंडियों में मूलभूत सुविधाएं किसानों को दी जा रही हैं। राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज तरावड़ी अनाज मंडी में किसानों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान उन्होंने मंडी में धान की ढेरियों पर पहुंचकर किसानों से बातचीत भी की। इसके बाद वह न्यू ग्रेन मर्चैंट एसोसिएशन के अध्यक्ष शीशपाल गुप्ता व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष गुप्ता की दुकान पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने जलपान किया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज ने कहा कि किसानों के अलावा हर वर्ग भाजपा सरकार से खुश है। इस दौरान किसानों ने कई समस्याएं राज्यमंत्री के समक्ष रखी। राज्यमंत्री ने बुर्जूग किसानों को कहा कि बापू जी वह भी किसान के ही बेटे है, इसलिए वह किसानों के दर्द को अच्छी तरह समझते है। राज्यमंत्री ने किसानों से पराली न जलाने की भी अपील की। इस अवसर पर रामनिवास बंसल, शीशपाल गुप्ता, राधेश्याम गर्ग, सुभाष गुप्ता, घनश्यामदास गर्ग, रूपिंद्र मिश्रा, राकेश गर्ग, अमित जैन, रणजीत भारद्वाज, मलूक सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Scrap metal certifications Ferrous waste recycling and reclamation Iron and steel scrapping and recycling
Ferrous scrap incident response, Iron scrap compaction services, Industrial metal recycling
Aluminium turning scrap recycling Aluminium scrap sales negotiations Metal salvage center
Metal scrap yard services Ferrous scrap waste management Iron waste repurposing facility
Ferrous material recycling reliability, Scrap iron recovery, Metal recovery and reprocessing facility