सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं को लेकर स्वागत पैलेस में सैमीनार लगाया गया। जिसमें विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इसके अलावा बिजली विभाग के एस.सी. अश्विनी रहेजा, एक्स.ई.एन. वी.के. गोयल, एस.डी.ओ. मुनीष शर्मा समेत कई अधिकारियों ने भी बिजली से संबधित योजनाओं के बारे में रूबरू करवाया।
सैमीनार में लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा बिजली विभाग की ओर से दी की तरफ से माफ किया गया है। जो उपभोक्ता 30 जून से पहले डिफाल्टर घोषित किए गए तो वह भी बिजली बिल योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा जुमार्ने की एवज में 50 प्रतिशत भरकर मुनाफा ले सकते हैं। बिजली अधिकारियों ने बताया कि बी.पी.एल. परिवारों के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई योजना भी उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद साबित हुई है।
इस अवसर पर जे.ई. पारूल, जे.ई राजकुमार, ईश्वर, हरिचंद, माईचंद, अमीन प्रभु, सी.ए. कुलदीप, देवेन्द्र कामरा समेत कई लोग मौजूद रहे।
Aluminium scrap cleaning Aluminium scrap material repurposing Metal reclaiming and recovery