अमृतसर 22 मार्च ( ) : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री तरुन चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरिंदर मोदी जी के आह्वाहन पर 22 मार्च को देश भर में जहाँ लोगो ने घअमृतसर 22 मार्च ( ) : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री तरुन चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरिंदर मोदी जी के आह्वाहन पर 22 मार्च को देश भर में जहाँ लोगो ने घरों में रह कर ” जनता कर्फ्यू ” का पालन करते हुऐ केरोना महामारी के खिलाफ जंग लड़ने की घोषणा की वही ठीक शाम 5 बजे अपने घरों की बालकोनी से तालिया , शंख , बर्तन , घंटियां व ढोल बजा कर स्वास्थ्य सेवाओं में दिन रात काम कर रहे स्वास्थ्य सेवको का धनयवाद किया ।
भाजपा नेता तरुन चुघ ने अपने घर से परिवार सहित शंख व बर्तन बजाते हुए कहा कि यह भारत के प्रधानमंत्री श्री नरिंदर मोदी जी के नेतृत्व में 130 करोड़ भारतीयों का केरोना महामारी के खिलाफ मिलकर लड़ने का शंखनाद है चुघ ने कहा कि दशकों बाद महात्मा गांधी व श्री लाल बहादुर शास्त्री के बाद श्री नरिंदर मोदी एक ऐसे नेता है जिन के शब्दों का अक्षरशाह पालन कर जनता ने अपनी एकता का सबूत दिया है जो बदलते हुए भारत की तस्वीर हैरों में रह कर ” जनता कर्फ्यू ” का पालन करते हुऐ केरोना महामारी के खिलाफ जंग लड़ने की घोषणा की वही ठीक शाम 5 बजे अपने घरों की बालकोनी से तालिया , शंख , बर्तन , घंटियां व ढोल बजा कर स्वास्थ्य सेवाओं में दिन रात काम कर रहे स्वास्थ्य सेवको का धनयवाद किया ।
भाजपा नेता तरुन चुघ ने अपने घर से परिवार सहित शंख व बर्तन बजाते हुए कहा कि यह भारत के प्रधानमंत्री श्री नरिंदर मोदी जी के नेतृत्व में 130 करोड़ भारतीयों का केरोना महामारी के खिलाफ मिलकर लड़ने का शंखनाद है चुघ ने कहा कि दशकों बाद महात्मा गांधी व श्री लाल बहादुर शास्त्री के बाद श्री नरिंदर मोदी एक ऐसे नेता है जिन के शब्दों का अक्षरशाह पालन कर जनता ने अपनी एकता का सबूत दिया है जो बदलते हुए भारत की तस्वीर है
Copper recycling innovations Copper scrap marketing strategies Air quality control in metal recycling
Copper cable scrap trading, Metal waste refining, Scrap copper prices
Aluminum scrap dealers Aluminium scrap derivatives Metal recovery operations