तीन जनवरी को असंध हल्के मे पंहुचेगी जन अधिकार यात्रा: पाढा
सत्यखबर, असंध ( रोहताश वर्मा ) इनेलो नेता चौ अभय सिंह चौटाला एवं बसपा प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती की “ जन अधिकार यात्रा “ तीन जनवरी को असंध हल्के मे पहुंचेगी। प्रदेश हित मे संघर्ष कर रही यह रथ यात्रा हल्के के गांव नरुखेड़ी , जुंडला , कतलाहेडी , बालपबाना , बल्ला , सालवन , असंध और गंगटहेड़ी पहुंचेगी।
“ जन अधिकार यात्रा “ की तैयारियों का जायजा लेने के लिये हल्के के विभिन्न गावों सालवन व पोपडा गावों मे मीटिंग करने पहुचे इनैलो हल्का प्रधान धर्मवीर पाढा ने बताया कि भाजपा की सरकार से दुखी जनता चौ अभय सिंह चौटाला से ही आश लगाये बैठे हैं और रथ यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हैं। पाढा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों मे प्रदेश मे गठबंधन की सरकार बनेगी । प्रदेश का हर वर्ग भाजपा सरकार से दुखी व परेशान है ।
जिला प्रधान यशवीर राणा ने कहा कि यह यात्रा परिवर्तन का काम करेगी।
इस अवसर पर इनैलो वरिष्ठ नेता जयपाल पुनियां, फूल सिंह मंजूरा, महेंद्र मान , रखपाल राणा , भोपाल सरपंच , चंदरभान नरवाल , भारत नरवाल , सुभाष जुंडला, संजय रोड़, बलबीर कतलाहडी, वेद सिंह ढुल , रोहतास पाढा, हिशम सिंह जोली आदि मौजूद थे।
Scrap Copper recycling rates Export requirements for Copper scrap Metal disposal facility
Recycling technologies for Copper cables, Resource conservation in metal scrap industry, Expanded copper recycling