सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – पंचम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर 9 जून से 11 जून तक नगर की नई अनाज मंडी में सुबह 6 बजे से साढ़े 7 बजे तक आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप कुमार ने बताया कि इस योग प्रशिक्षण शिविर में प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, एनसीसी कैंडेट, स्काउटस कैंडेट, गण्यमान्य व जन साधारण लोग भाग लेंगे। इस शिविर में पंतजलि योगपीठ समिति के योग शिक्षकों द्वारा योगा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इस 3 दिवसीय शिविर में बढ़-चढक़र भाग लें।
Metal scrap reclaiming services Ferrous metal streamlining Iron scrap collection
Ferrous material embrittlement, Iron salvage and recycling, Metal reclaim
Scrap aluminium smelting Scrap aluminium collection services Metal recycling strategies