सत्यखबर मतलौडा (राजीव शर्मा) – स्थानीय राजकीय महिला महाविधालय में पिछले तीन दिन से चल रहे रोजगार प्रशिक्षण परामर्श कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम व फोकल स्किल फाउंडेशन सेंटर फॉर प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में छात्राओं हेतु व्यवसाय मार्गदर्शन और रोजगार परामर्श परीक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन छात्राओं को ईमेल बनाना व साक्षात्कार संबंधी जानकारी देने के साथ साथ सरकारी गैर सरकारी संस्थानों मर नौकरी को प्राप्त करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर प्रोफेसर प्रदीप दलाल ने भी छात्राओं को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के समापन पर यूएनडीपी की और से छात्राओं को संस्थान की तरफ से प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर प्रोफेसर रामनिवास जंगम व प्लेसमेंट सेल के प्रभारी प्रोफेसर मुनि राम ने छात्राओं के उज्व्वल भविष्य की कामना की। इस मोके पर मैडम मंजू शर्मा ,रेनू ,गरिमा ,पूनम ,आरती ,प्रोफेसर सुखबीर चाहर ,डॉ विनय कुमार ,मोनू ,विक्रांत व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
Scrap metal utilization centers Ferrous metal recycling center Iron reprocessing plant
Ferrous material recycling collaboration, Iron scrap reclamation center, Metal waste reforming
Copper ingot recycling Copper hydroxide scrap buyer Metal scrap transportation logistics
Copper cable collection, Scrap metal reclamation and reprocessing, Copper scrap environmental certifications