कैथल- विपिन शर्मा सत्य खबर
21 दिन के लिए पूरे भारत को लोग दोनों पर रखा हुआ है तो इसका असर कैथल जिले में भी देखने को मिल रहा है हालांकि शुरुआती दिन में तो लोग बाहर जरूर निकल रहे थे लेकिन कैथल पुलिस के द्वारा उनको समझाया गया अगर जो नहीं माने उनके खिलाफ उचित कार्रवाई भी की गई तो लोग अब समझ चुके हैं
सरकार जो भी यह निर्णय ले रही है वह उनके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है अगर वह घर में रहेंगे तो तभी इस वायरस से बचे रहेंगे पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बोलते हुए कहा कि हमने शहर में व्यवस्था को भी काबू किया हुआ है और नंबर वाइज करियाना स्टोर आदि को खोलने का निर्देश किराना स्टोर संचालकों को दिया हुआ है
जो मेडिकल स्टोर शहर में है उन पर भी पुलिस के द्वारा दो 2 मीटर की दूरी पर निशान लगाकर उस निशान पर वह दवाई लेने आए व्यक्ति खड़े होते हैं ताकि एक दूसरे के पास ना आए और सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे.
उन्होंने बोलते हुए कहा कि हमें शहरवासियों का पूरा सहयोग मिल रहा है और यह किसी एक व्यक्ति की लड़ाई नहीं यह सभी भारत वासियों की लड़ाई है हम घर में रहकर ही इस वायरस को हरा सकते हैं.
Aluminium scrap logistics management Scrap aluminium import processes Scrap metal lifecycle management
Scrap metal depots Ferrous material recycling operational challenges Iron recycle center
Ferrous material recycling conventions, Iron reclaiming yard collection, Metal waste reclaiming and reprocessing