सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – दिल्ली-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव डूमरखां के पास तेज रफ्तार प्राइवेट बस और कैंटर की टक्कर में दोनों चालक घायल हो गये, जिसमें कैटर चालक की गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा मेडिकल रैफर कर दिया गया। पुलिस मामले की कारवाई कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार कैंटर चालक किशन वाहन में माल लोड कर पंजाब से फरीदाबाद की ओर जा रहा था, तो गांव डूमरखां के पास जीन्द से नरवाना आ रही प्राइवेट बस चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से कैंटर में सीधी टक्कर दे मारी। प्रत्यक्षदशियों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि टक्कर लगते ही बस पीछे की ओर हट गई थी। दुर्घटना में कैंटर चालक को बड़ी मुश्किल से अन्दर से बाहर निकालकर नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी टांग में फ्रैक्चर होने के कारण अग्रोहा मेडिकल रैफर कर दिया। वहीं प्राइवेट बस चालक राकेश को हाथ पर मामूली चोट आई। पुलिस मामले की आगामी कारवाई कर रही है।
Aluminium recovery facility operations Scrap aluminium utilization technologies Metal waste traceability