उकलाना:अमित
कांग्रेस पार्टी द्वारा देश में तेल व गैस की लगातार बढ़ती कीमतों तथा रुपए की कीमत में लगातार आ रही गिरावट को लेकर भारत बंद का आह्वान किया गया था। जिसके तहत उकलाना हलके के कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व विधायक नरेश सेलवाल के नेतृत्व में उकलाना की पुरानी अनाज मंडी स्थित पार्क में एकत्रित हुए। पूर्व विधायक नरेश सेलवाल ने कहा कि बीजेपी राज में तेल व गैस की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और पेट्रोल के भाव 80 रुपए प्रति लीटर से ऊपर जा चुके हैं। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इसके साथ ही रुपए की कीमत में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट आई है। जिससे देश में महंगाई बढ़ेगी और आम आदमी इस महंगाई में पिसेगा। कांग्रेस राज में जिस राफेल लड़ाकू विमान को 520 करोड़ रुपए में खरीदा जा रहा था उसी राफेल लड़ाकू विमान को भाजपा राज में 1600 करोड रुपए में खरीदा जा रहा है। जो एक बड़ा घोटाला है। जीएसटी के दायरे में तेल को नहीं लाया जा रहा है। जिसका तेल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है। जिसका प्रभाव आम जनता पर बुरा पड़ता जा रहा है। उक्त मुद्दों को लेकर कांग्रेस द्वारा आज देशव्यापी बंद किया गया है। जिसमें उकलाना के लोगों का भी भरपूर समर्थन मिला है। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता पुरानी अनाज मंडी से विरोध प्रदर्शन करते हुए नगर के प्रमुख बाजारों से गुजरे और तहसील कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने उक्त मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया तथा मांगों का एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम ईश कुमार कानूनगो को सौंपा। इस मौके पर डा. जयभगवान राजलीवाल, सुरेंद्र लितानी, मीनू लितानी, बलवंत बिठमड़ा, विनोद धत्तरवाल, महेंद्र दहमनियां, सुभाष फरीदपुरिया, बाबू राम मितल, सत्यभुषण बिंदल, सत्यवान लितानी, बांदर लितानी, मनोज चहल, सतीश दनौदा आदि मौजूद रहे।
Metal scrap baling Ferrous material recycling awareness Iron scrap inspection services
Ferrous material resource recovery, Iron waste reclaiming depot, Metal reclamation center
Green copper recycling Copper alloys Metal waste repurposing plant
Copper cable recycling statistics, Metal scrap brokering, Copper scrap machinery
Hello! I was impressed by the design of your website. Your dedication to providing valuable information makes me confident that you’d be interested in our battery recycling program High-price battery trade-in program So long, and may your days be blessed with abundance