आने वाले चुनाव में गठबंधन की लहर होगी – सुनील लांबा
सत्यखबर, तोशाम (अनुपम शर्मा) – इनेलो-बसपा गठबंधन की एक बैठक तोशाम के पंचायत घर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता इनेलो के जिला प्रधान सुनील लांबा व बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर नरेंद्र वर्मा ने की। बैठक में आपस में गठबंधन की बधाई देकर मिठाई खिलाई। बैठक को संबोधित करते हुए इनेलो के जिला प्रधान सुनील लांबा ने कहा कि इनेलो-बसपा का जो गठबंधन हुआ है वह मजबूत गठबंधन है। गठबंधन के बाद भाजपा व कांग्रेस पार्टी के नेताओं को नींद नहीं आ रही है। भाजपा की सरकार तो कांग्रेस की सरकार से भी बढक़र है।
भाजपा सरकार में पट्रोल-डीजल के दाम इतने बढ़ा दिए हैं कि आम आदमी की पहुंच से दूर होते जा रहे हैं। कानून नाम की कोई व्यवस्था नहीं है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने तीन साल के कार्यकाल में विकास करवाने की जगह भाईचारा बिगाडऩे का काम किया है। लांबा ने कहा कि आने वाले चुनाव में गठबंधन की लहर होगी। प्रदेश में इनेलो की सरकार बनेगी व केंद्र बसपा जी सरकार बनेगी। भाजपा सरकार में हर वर्ग धरना, प्रर्दशन करने पर मजबूर होता है।
Metal reclaiming and recycling Ferrous material logistics services Iron recycling and restoration center
Ferrous material industry updates, Iron reclamation solutions, Metal scrap yard management
Aluminium scrap catalyst reclamation Aluminium scrap global trade Metal waste melting
Metal waste reprocessing center Ferrous material processing facility Iron scrap processing
Ferrous material safety standards, Iron recycling and salvage, Scrap metal weighing services