तोशाम
हरियाणा में कोरोना संक्रमित के केस वक्त के साथ बढ़ते ही जा रहे हैं…ताजा मामला तोशाम का है जहां निजामुद्दीन मरकज से लौटे गांव संडवा के एक व्यक्ति अब्दुल्लाह का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है… जानकारी के मुताबिक 2 दिन पहले ही अब्दुल्ला को गांव से क्वॉरेंटाइन किया गया था और उन्हें लोहानी गांव के एक अस्पताल में रखा गया था जहां शुक्रवार देर रात उसकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई…प्रशासन ने अब्दुल्ला की पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही पूरे गांव को सील कर दिया है
इस संबंध में एसडीएम तोशाम संदीप कुमार आज सुबह ही अपने काफिले के साथ गांव पहुंचे और उन्होंने गांव वासियों से अनुरोध किया कि वो लॉक डाउन का पूरा पालन करें…किसी तरह की अफवाहों के ऊपर विश्वास ना करें…प्रशासन किसी को भी किसी भी सामान की कमी नहीं होने देगा उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होगी..प्रशासन उचित कार्रवाई कर कोरोना पर नियंत्रण करने की पूरी कोशिश कर रहा है
https://youtu.be/FsdHjuZIOpY
बहराल अभी तक भिवानी जिले में कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं था लेकिन अब तोशाम क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से समस्याएं बढ़ गई है…तोशाम से अनुपम शर्मा की रिपोर्ट
Aluminum scraps for sale Aluminium recycling community engagement Metal recovery and reprocessing facility