मानव जीवन का मूल आधार है पर्यावरण: मिश्रा
सत्यखबर, सतनाली मंडी (मुन्ना लाम्बा)। पौधारोपण कर मनाया बेटे का जन्मदिन। बुधवार को कस्बा निवासी व्यापारी रत्न मिश्रा द्वारा अपने छोटे बेटे धीरज मिश्रा का 18वां जन्मदिन विद्यालय प्रांगण में त्रिवेणी लगाकर व पौधारोपण करके मनाया गया तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर रत्न मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सामाजिक कार्यों में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए तथा पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हम सब का दायित्व बनता है कि जिस प्रकार पेड़-पौधे हमें ऑक्सीजन देकर जिंदा रखते है, उसी प्रकार हमें भी पौधारोपण करके पर्यावरण को बचाना चाहिए। हमारे पूर्वजों द्वारा दिए गए संस्कारों के अनुसार हमें प्रत्येक खुशी के मौके पर एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए तथा उसका पुत्र के समान ही पालन-पोषण करना चाहिए क्योंकि हमारे पुराणों के अनुसार पेड़ पुत्र के समान ही फलदायी होते हैं। जिससे हमें तो लाभ होता ही है, साथ ही जीव-जंतुओं को भी आश्रय मिलता है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में प्रकृति का सर्वोच्च स्थान है। प्रकृति समस्त जीवों के जीवन का मूल आधार है। प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन जीव जगत के लिए बेहद ही अनिवार्य है। प्रकृति पर ही पर्यावरण निर्भर करता है। इस अवसर पर परिवारजनों ने मिलकर पौधारोपण किया तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
Scrap aluminium traceability Industrial aluminium recycling services Metal recovery and repurposing