सत्यखबर मतलौडा ( राजीव शर्मा ) – सांय लगभग 4 बजे डीएवी स्कूल थर्मल के पास मुख्य असंध रोड पर सड़क किनारे पानी में पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। शव को देखने से लग रहा था कि शव लगभग दो तीन दिनों से पानी में पड़ा होगा। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाल कर पानीपत के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम व शिनाख्त करवाने के लिए भिजवा दिया है।
असंध रोड नहर नाका चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया कि किसी राहगीर ने कंट्रोल रूम में फोन कर सूचना दी थी कि डीएवी स्कूल थर्मल के पास सड़क किनारे पानी में किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकाला। आसपास के लोगों व स्थानीय ग्रामीणों से शव की शिनाख्त करवाने की कोशिश की गई। लेकिन शव की शिनाख्त 35 वर्षीय अमन पुत्र भरथू वासी थिराना के तौर पर हो गई है। अमन की पत्नी कमलेश ने 29 अक्तूबर को मतलोडा थाने में मुकद्दमा दर्ज करवाया था कि 27-28 अक्तूबर की रात को लगभग 1 बजे उसका पति बिना किसी को बताए घर से लापता हो गया था। जिसकी उन्होंने काफी तलाश की लेकिन कहीं पर भी नहीं मिला।
इस शव की शिनाख्त 35 वर्षीय अमन पुत्र भरथू वासी थिराना के तौर पर हो गई है। अमन की पत्नी कमलेश ने 29 अक्तूबर को मतलोडा थाने में मुकद्दमा दर्ज करवाया था कि 27-28 अक्तूबर की रात को लगभग 1 बजे उसका पति बिना किसी को बताए घर से लापता हो गया था। जिसकी उन्होंने काफी तलाश की लेकिन कहीं पर भी नहीं मिला।
Copper scrap volume forecasting Copper recycling technologies Metal recovery yard services
regulations on Copper cable scrap export, Scrap metal inventory, Copper scrap documentation