सत्यखबर, सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के गांव खेड़ाखेमावती निवासी सुनीता की शिकायत पर सफीदों पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मारपीट करने का केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में सुनीता ने बताया कि 18 अगस्त को उसके पति सोहन लाल से आरोपी युवकों के साथ किसी मामूली बात को लेकर कहासुनी हुई थी। अगले दिन 19 अगस्त की शाम को उसी रंजिश के चलते सभी आरोपियों ने मिलकर उनके घर मे घुसकर उसे व उसके पति को बुरी तरह से पीट-पीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दे मौके से फरार हो गए।
इस घटना में घायल दंपत्ति को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीजीआई रैफर कर दिया था। पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर 8 आरोपियों नरेंद्र, अमन, अजय, साहिल, नवीन, सन्दीप, शिल्लू व अजय के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
Scrap metal repurposing strategies Ferrous material regenerating Iron recycling and repurposing center
Ferrous metal logistics, Iron recovery strategies, Transport regulations for scrap metal handling
Aluminium waste reclamation Aluminium scrap sustainability practices Metal recycling and reclamation facility