सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- गत 21 से 23 अप्रैल तक नेपाल में आयोजित 8वीं दक्षिण एशियाई जूडो प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें नरवाना के हरिनगर वासी एवं आरजी एसडी कॉलेज के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र दिवेश सिंहमार पुत्र रामपाल उझाना ने 81 कि.ग्रा. भार वर्ग मेें भाग लेते हुए अन्य खिलाडिय़ों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। विजेता खिलाड़ी को सम्मानित करने के लिए कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ. बबीता गर्ग ने कहा कि दिवेश सिंहमार होनहार खिलाड़ी है, जिसने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पदक जीतता चला गया। उन्होंने दिवेश की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि उसने गुजरात में 73 किग्रा. भार वर्ग में रजत पदक, चण्डीगढ़ में ऑल इण्डिया प्रतियोगिता में कांस्य पदक, जम्मू में प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक तथा उत्तरप्रदेश में प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता। संस्था के प्रधान दीवान बालकृष्ण ने कहा कि देश को ऐसे ही खिलाडिय़ों की आवश्यकता है, जो भारतवर्ष का नाम अंतर्राष्ट्रीय पटल पर ला सकते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि दिवेश सिंहमार आगामी प्रतियोगिता में भी कॉलेज के साथ-साथ शहर और जिले का नाम रोशन करेगा। इस मौके पर बृजेन्द्र सुरजेवाला, जियालाल गोयल, कैलाश सिंगला, दिलबाग लौन, मांगेराम सिंगला, जयपाल गोयत, राजेश एडवोकेट, दिलबाग मोर, प्राचार्या अनिता मलिक, जिला पार्षद दर्शना देवी आदि मौजूद थे।
केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत के करीबी को अपने साथ ले गई ईडी
ED took with itself a close aide of Union Minister Rao Inderjit सत्य खबर,नारनौल: नारनौल में NIA के निशाने पर...
Read more