सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
ओडिशा के भुवनेश्वर में शिक्षा अनुसंधान विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस आयोजित की गई थी। इस बाल विज्ञान कांग्रेस में बाल वैज्ञानिकों में से एक टीम चंद्रशेखर आजाद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दनौदा कलां की भी सम्मिलित रही। जिसमें दो छात्राओं की टीम पूनम तथा पूजा ने अध्यापक योगेश कुमार के मार्गदर्शन में वायुमंडल में उपस्थित धूलकणों तथा प्रदूषण का पौधों की प्रकाश-संश्लेषण क्रिया की दर पर प्रभाव शीर्षक पर एक शोध कार्य किया था, जिसे टीम लीडर पूनम द्वारा अपना मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर 15 देशों के 825 बाल वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया था तथा केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन ओडिशा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने किया। छात्राओं के विद्यालय में पहुंचने पर प्राचार्य राजा राम ने भी इन छात्राओं की इस शानदार उपलब्धि पर सम्मानित किया और उन्हें बधाई दी। उन्होंने बताया कि उपरोक्त छात्राएं इस शोध कार्य में पिछले 3 महीनों से कार्य कर रही थीं और आखिरकार इनकी मेहनत रंग लाई। इस मौके पर विद्यालय में उप-प्राचार्या सीमा राविश, योगेश कुमार, अमित शर्मा, बलकार सिंह, सतबीर सिंह आदि मौजूद रहे।
Aluminium scrap dismantling Aluminium scrap volume estimation Metal scraps recycling solutions