सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
आगामी 23 जून को गांव दनौदा के संत नेकीराम स्कूल में हैंडबाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें देश के राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक व खिलाड़ी भाग लेंगे। हैंडबाल खेल कार्य समिति के चेयरमैन नरेश नैन दनौदा ने बताया कि 23 जून पूरे विश्व में हैंडबाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि गांव दनौदा से सैंकड़ो खिलाड़ी हैंडबाल के बल पर सेना, पुलिस व अन्य विभागों मेें अपनी सेवाएं दे रहे हैं और दनौदा ने देश को कई राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं, लिनकी बदौलत हैंडबाल को पूरे विश्व मेें अलग पहचान मिली है। उन्होंने खेल प्रेमियों को अधिक से अधिक संख्या में इस खेल दिवस मेेंं भाग लेने की अपील की, ताकि खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाया जा सके।
Copper scrap sourcing network Scrap Copper sorting Scrap metal export
Scrap cable recycling, Metal recycling and reclamation facility, Copper waste management