सत्यखबर फतेहाबाद (जसपाल सिंह) – हल्के के सुप्रसिद्ध सर्जन एवम वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ वीरेंद्र सिंह सिवाच ने गत दिवस हल्के के गांव गदली का दौरा किया। जहां पर गांव वासियों ने डॉ वीरेंद्र सिंह सिवाच का जोरदार स्वागत किया और दर्जनों परिवारों ने भाजपा में आस्था जताते हुए उनके नेतृत्व में भाजपा का दामन थामा और उन्हें भरपूर मदद देने का आश्वाशन दिया।
इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों के साथ वार्तालाप करते हुए डॉ वीरेंद्र सिंह सिवाच ने कहा कि आप लोगों ने मेरे नेतृत्व में भाजपा को ज्वाइन किया है पार्टी में आपको पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में 36 बिरादरी के लोगो को पूरा मान व सम्मान दिया है और पूरे प्रदेश में चहुमुखी विकाश के साथ साथ पारदर्शिता बरतते हुए नोकरियां देने का काम किया। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।
इस मौके पर उनके साथ पूर्व सरपंच रणबीर ,पूर्व सरपंच रोहताश, सतबीर, भीम ,सुरेश गदली, कालूराम, मदनलाल ,मनोज व अन्य लोग मौजूद थे।
Scrap metal depots Ferrous material collaborations Iron waste recycling centers
Ferrous material procurement, Iron repurposing center, Metal waste refining
Aluminium recycling investments Aluminum scrap material testing Metal reclamation and recycling