Haryana
दर्दनाक हादसा ,सिर पर चढ़ा ट्राला, कर्मचारी की मौत, एक गंभीर
सत्यखबर तरावड़ी ( रोहित लामसर ) – नड़ाना रोड पर स्थित गांव शेखनपुर के पास हुए एक सडक़ हादसे में मोटरसाईकिल सवार राईस मिल के एक कर्मचारी की मौत हो गई। मोटरसाईकिल पर बैठा दूसरा व्यक्ति अरूण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बिहार निवासी सुनील और अरूण कुमार मोटरसाईकिल […]
सत्यखबर तरावड़ी ( रोहित लामसर ) – नड़ाना रोड पर स्थित गांव शेखनपुर के पास हुए एक सडक़ हादसे में मोटरसाईकिल सवार राईस मिल के एक कर्मचारी की मौत हो गई। मोटरसाईकिल पर बैठा दूसरा व्यक्ति अरूण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बिहार निवासी सुनील और अरूण कुमार मोटरसाईकिल पर सवार होकर शेखनपुर गांव के पास से जा रहे थे। संतुलन बिगडऩे के कारण अचानक उनकी एक ट्राले से टक्कर हो गई।
ट्राले की टक्कर लगते ही मोटरसाईकिल नीचे गिर गई और ट्राले का पहिया मोटरसाईकिल सवार सुनील के सिर पर चढ़ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गर्ई। इस हादसे में अरूण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल अरूण को अस्पताल भिजवाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतक अरूण का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।