रास्ते पर दीवार लगाकर किया कब्जा
एसडीएम के समक्ष लगाई गुहार
गांव ठेठर बादशाहपुर का मामला
सत्यखबर सोहना (संजय राघव) – गांव ठेठड बादशाहपुर में दबंगों ने दलितों के श्मशान घाट के रास्ते पर जबरन कब्जा कर उसमें दीवार बना डाली। इस मामले को लेकर दलित समाज के लोगों ने सोहना एसडीएम को एक शिकायत दी शिकायत दी है जिस पर एसडीएम ने मामले की पूरी जांच करने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि दबंगों ने कब्जा कर रास्ते में दीवार बना दी व इसकी शिकायत उन्होंने कई बार खंड विकास अधिकारी को की है। लेकिन अभी तक उनकी शिकायत पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।
दलितों ने बताया कि ग्राम पंचायत बादशाहपुर व ठेठड दोनों ही गांव के अनुसूचित जाति के लिए एक श्मशान घाट है। इस रास्ते की लंबाई करीब 4 एकड़ है। इसी शमशान के साथ एक फार्म हाउस है जिसमें जबरन इस रास्ते पर दीवार लगाकर उसे पूरी तरह से रोक दिया। ग्रामीणों के अनुसार इस रास्ते के बन्द होने के कारण लोगों को शव यात्रा ले जाने में काफी परेशानी होती है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते की कई बार पैमाइश हो चुकी है। ब्लॉक पटवारी नहीं मशीन द्वारा पैमाइश की थी लेकिन रास्ते के संदर्भ में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई भी कार्यवाही नहीं की गई है ।जब भी इन से रास्ता हटाने की बात कही जाती है तो यह दबंग लोगों ने डरा धमका कर वहां से वहां से भगा देते हैं। इसी को लेकर दलितों एसडीएम के सामने गुहार लगाई है।
एसडीएम ने बताया कि उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत सुनी है। वह जल्द ही खंड विकास कार्यालय से इस मामले की पूरी जांच करवाई जाएगी व उन्हें रास्ता मुहैया कराया जाएगा।
Aluminium recycling waste minimization Aluminium scrap technology advancements Metal scrap yard management
Scrap metal remelting Ferrous scrap metal recycling Iron waste reclaiming and recycling solutions
Ferrous metal standards, Iron waste salvaging, Air quality control in metal recycling
Scrap metal reclamation handling Ferrous material recycling baling Iron reuse and recycling
Ferrous material recovery services, Scrap iron reuse, Metal waste reclaimer
fpparisshop.com
驚くほど興味深い内容でした。また読みたいです。