सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने के बावजूद भी लोग घरों से बाहर निकलने के लिए में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। जिससे प्रशासन के भी पसीने छूटते नजर आ रहे हैं। जिला उपायुक्त द्वारा जहां बाइक पर एक व्यक्ति के निकलने के आदेश दिये हैं, वहीं दो से तीन व्यक्ति घूमते देखे जा सकते हैं। दवाईयों की दुकान पर एक मीटर दूर खड़े होने का कोई निशान नहीं लगाया गया। जिस कारण कोरोना वायरस को फैलने से रोका नहीं जा सकता। दुकानकारों को कहा गया है कि वे मुंह पर मास्क लगाकर रखें और ग्राहक के हाथों में सेनिटाइजर जरूर लगायें, ताकि किसी चीज को छूने पर कोरोना वायरस न फैले। मार्किट कमेटी के अधिकारियों ने सख्त निर्देश दिये हैं कि सब्जी, फल बेचने के लिए लाइसेंस अवश्य लें और एक जगह पर खड़े होकर न बेचें। यही नहीं सब्जी, फलों की रेट लिस्ट लगाने की भी हिदायत दी है। लेकिन किसी भी रेहड़ी वाले ने रेट लिस्ट का बोर्ड नहीं लगाया है। ऐसे में सब्जी व फलों की कालाबाजारी होने से इनकार नहीं किया जा सकता। मार्किट कमेटी के सचिव जोगेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक उनके पास 17 सब्जी विक्रेताओं ने ही लाइसेंस लिया हैं। अगर कोई सब्जी विक्रेता लाइसेंस नहीं लेता, तो उसके विरूद्ध आवश्यक कारवाई की जायेगी।
डिपुओं पर राशन लेने के लगी भीड़
वार्डों में स्थित डिपू धारकों ने लोगों को राशन लेने के लिए बुलाया था, लेकिन उनमें राशन लेने के लिए भीड़ लग गई। जिस कारण कोरोना वायरस महामारी के चलते रखी जाने वाली दूरी नहीं रही। जब पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना मिली, तो पुलिस मौके पर पहुंची और डिपू धारक को राशन देने के लिए एक मीटर की दूरी रखने को कहा। जिसके बाद राशन लेने वालों के लिए गोल दायरा बना दिया गया और कहा गया कि जो गोल दायरे में रहेगा, उसको ही राशन दिया जायेगा। इसके बाद डिपू धारक द्वारा एक-एक व्यक्ति को राशन बांटा गया।
टोल टैक्स से वाहन चालकों को मिली छूट
देश में टोल प्लाजों पर नगद राशि देने से टोल कर्मचारियों में कोरोना वायरस फैलने का अंदेशा था, तो केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने निर्देश दिये कि टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों से अस्थाई समय तक टोल न लिया जाये। जिसके बाद हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरवाना के टोल प्लाजा पर रात के 12 बजे से टोल टैक्स नहीं लिया गया। टोल प्लाजा के प्रोजेक्ट मैनेजर किरण ने बताया कि टोल टैक्स न वसूलने के अभी 14 अप्रैल तक के आदेश आये हुए हैं। लेकिन यह सीमा आगामी जून माह तक बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि वाहनों पर फास्ट टैग लगा होने पर उनके अकाउंट से कोई पैसा नहीं काटा जायेगा।
बिजली बिलों को ऑनलाइन या आरटीजएस करवाने को कहा
सिटी सब डिवीजन के एसडीओ अमित कुमार ने कहा कि बिजली निगम के कार्यालय में भीड़ इकट्ठी न होने पाये, इसके लिए उनको आदेश प्राप्त हुए हैं कि उपभोक्ताओं के बिल बैंक के आरटीजीएस के माध्यम से या ऑनलाइन भरवायें। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता के 1 हजार रूपये का बिल ऑनलाइन भरने पर 2 प्रतिशत की छूट मिलेगी। उन्होंने कहा कि बिल भरने का समय 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।
Aluminium scrap reuse methods Aluminium scrap casting Metal recycling and reclaiming center