जब तक नशा सरगना जेल की सलाखों के पीछे नहीं होगे तब तक नहीं रूकेगा नशा
गांव-गांव नहीं गली-गली में बिक रहा है नशा
सत्यखबर टोहाना (सुशील सिंगला) – विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने पुलिस को क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए है। विधायक वीरवार को स्थानीय रेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। विधायक ने कहा कि क्षेत्र मे बढ़ रही चोरी की घटनाएं चिंतनीय है। विधायक ने कहा कि नशे के कारण ही दूसरे अपराध बढ़ रहा है। उन्होने नशे के राजनीतिक सरंक्षक के सवाल को विधानसभा में उठे मुददे से जोड कर अपनी बात रखी।
जिला फतेहाबाद के टोहाना के किसान रेस्ट हाउस में विधायक दवेन्द्र सिंह बबली ने पुलिस प्रशासन से बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बता दे कि पिछले कुछ समय से टोहाना विधानसभा में चोरी, छीनाझपटी की घटनाएं बढ रही थी इसी विषय पर विधायक ने इस बैठक को लिया। वही पत्रकारों से वार्ता करते हुए नशे के राजनैतिक सरंक्षण की बात फिर से कही। गांव में नशा बिक रहा है कि सवाल के जवाब पर विधायक दवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि नशा गांव-गांव नहीं गली-गली में बिक रहा है।
कुछ लोग राजनैतिक ररूख दिखा कर नशा तस्करों को बचाने का प्रयास कर रहे थे तो कि ठीक नहीं है। ऐसा है तो कैसे नशा रूकेगा हमने तो विधानसभा मे भी कहा था। ऐसे लोग पुरे समाज के लिए कोढ है। अपने स्वार्थ के लिए ये पुरे समाज को खत्म करने का काम करते है। अपनी कमाई करने के लिए ये एक चिन्तनीय विषय है। आज हमारे प्रदेश के हालात व टोहाना के हालात नशे के मामले में पंजाब से भी बुरे है। पुलिस को मुखय नशा तस्करों को गिरफतार किया जाना चाहिए तब जाकर नशा रूकेगा। इसे केवल जवानी नहीं परिवार व समाज भी तबाह हो रहा है। वही उनहोंने बताया कि उन्होनें पुलिस के सामने सवाल उठाया है कि असली नशें के व्यापारियों तक हम क्यों नहीं पहुच पा रहे क्या ये हमारा फेलियर नहीं है।
विधानसभा में बडे नेताओं के फोटो, नाम व सबुतो के साथ सवाल उठाए गए है। उन्होने कहा कि टोहाना में सत्ता पार्टी के कुछ बडे नेता इसमें लिप्त है। जिसकी चर्चा पुरी विधानसभा में मुखयमंत्री के सामने हुई व जिसे पुरे देश व प्रदेश ने देखा। जिस पर कार्यवाही अब मुखयमंत्री को करनी है। जब तक नशा तस्करों के सरगनों को हम जेल के सलाखों के पीछे नहीं लेकर जाऐगे तब तक प्रदेश में कानुन व्यवस्था की समस्या नहीं सुधेरेगी।
Aluminum scrap types Aluminium scrap surface treatments Scrap metal residue
에그 카지노
상인의 말을 듣고 Hongzhi 황제는 말문이 막혔습니다.
카이센 윈즈
그는 고개를 들어 Zhu Hanlin을 바라보고 아들을 바라보고 Fang Jifan을 보았습니다.
블랙 맘바
따라서 관료 쩡이 극악무도한 범죄를 저질렀다가 죽기 직전이라 해도 이야기하려면 몇 달을 기다려야 했다.
에그벳슬롯
그의 말은 진심이었지만 장관들이 그를 놀리기 어렵게 만들었다.