Haryana
दहन से पूर्व धूमधाम से निकाली सुंदर झांकियों से सुसज्जित शोभयात्रा
सत्यखबर निसिंग (सोहन पोरिया) – कस्बे में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व भारी श्रद्धा के साथ मनाया गया। पर्व पर श्री सनातन धर्म शिव मंदिर कमेटी,जय बाबा नगरखेडा सेवा समीति व जय मां दुर्गा सेवा समीति सदस्यों ने बैंड बाजे के साथ सुंदर झांकियों से सुसज्जित नगर रथ शोभायात्रा निकाली गई। […]
सत्यखबर निसिंग (सोहन पोरिया) – कस्बे में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व भारी श्रद्धा के साथ मनाया गया। पर्व पर श्री सनातन धर्म शिव मंदिर कमेटी,जय बाबा नगरखेडा सेवा समीति व जय मां दुर्गा सेवा समीति सदस्यों ने बैंड बाजे के साथ सुंदर झांकियों से सुसज्जित नगर रथ शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सबसे आगे गणेश ,रथ में सवार श्रीराम, लक्षमण ,सीता के चरणों में बैठे हनुमान व सबसे पीछे रावण दल की मनमोहक झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र थी।
इस दौरान युवाओं ने खूब आतिशबाजी की। श्रद्धालुओं ने श्रीराम जी की निकली सवारी, राम जी की लीला है न्यारी का निरंतर गायन किया। शोभायात्रा श्री सनातनधर्म शिव मंदिर से शुरू कर गोंदर रोड़ बाईपास से गुजारकर अनाजमंडी गेट से मुख्य बाजार होते हुए वापिस मंदिर में विश्राम दिलाया गया। श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का भारी स्वागत किया। जबकि समीति सदस्य हरि सिंह जैसवाल, नरेश कुमार, सुंदर लाल, बिरजूराय, देबू, उमेश व राजकुमार द्वारा दुर्गा माता की प्रतिमा का करनाल स्थित एसवाईएल में विसर्जन हेतु ले जाया गया।
वहीं श्री सनातन धर्म शिव मंदिर प्रांगण में हरवर्ष की भांति 65 फुट ऊंचा रावण व 60 फुट ऊंचे कुंभकरण व मेघनाथ के पुतलों का प्रसिद्ध उद्योगपति सतीश गुप्ता, राजकुमार सिंगला, चीमनलाल पोली,नागेश गोयल सहित अन्य ने पुतलों का दहन किया गया। इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने वेदांगी रावण, कुंभकरण व मेघनाथ के पुतलों की वैदिक मन्त्रोचारण विधि के साथ पूजा की गई। मंदिर में तीनों पुतले धू-धू कर जले। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। मंदिर कमेटी प्रधान लाला रोशन लाल ने मुख्यातिथियों सहित अन्य सहयोगियों को प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया। मंदिर के बाहर मेले के आयोजन में लोगों ने जमकर खरीददारी की।
इस दौरान सुरक्षा को लेकर थाना पुलिस कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा। हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने दशहरा पर्व का आन्नंद उठाया। मंच संचालन राधेश्याम गुप्ता ने किया। मौके पर समीति प्रधान सुरेंद्र काला, नपा उपप्रधान विनोद सिंगला, मार्केट कमेटी उपचेयरमैन मुकेश गोयल, नरेश गर्ग, गणेश गोयल, प्रेमचंद, सुशील सिंगला, सुभाषचंद, ईश्वर सिंगला, सुरेश गोयल, कृष्ण दुध्याण, देवी शरण व पृथ्वीराज शर्मा सहित अन्य ने सहयोग किया।