असंध :रोहताश वर्मा
स्थानीय नई अनाज मंडी में दिलभाग सिंह बिघाना को अखिल भारतीय
क्षत्रिय महासभा अखंड भारत का स्टेट कोर्डिनेटर नियुक्त करने पर खुशियां
मनाई। लोगों ने उन्हे लड्डू खिलाकर बधाई दी। वहीं राजपाल सिंह को भी
आजीवन सदस्य बनाया गया। दिलभाग सिंह बिघाना ने कहा कि उन्हे महासभा
द्वारा जो जिम्मेदारी सौंपी गई है। उसका बखूबी निर्वहन करेंगे। उन्होंने
कहा कि वह समाज और राष्ट्र की उन्नति के लिए दिन रात मेहनत करेंगे।
उन्होंने लोगों से अपील की कि उन्हे भी समाजसेवा के कार्य में आगे आना
चाहिए। ताकि हमारा समाज बुलंदियों को छू सके। वहीं महासभा के प्रदेश
प्रभारी सुभाष राणा ने कहा कि जो जिम्मेदारी बिघाना को सौंपी गई है।
उन्हे उम्मीद है कि वह उससे कई ज्यादा बेहतर काम समाज के लिए करेंगे।
उन्होंने कहा कि बिघाना द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों को देखते हुए
उन्हे यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस मौके पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप
समिति के प्रधान रणबीर सिंह ने कहा कि समाज के लोगों को प्रदेश स्तर की
जिम्मेदारी मिलना समाज के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर अनिल कुमार,
चंद्रहास सिंह, सुभाष सालवन, विजय बिघाना, हरबीर सिंह, विनोद उपलाना,
अशोक, रविंद्र बाहरी, सतीश बैंगडों सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।
Sustainable aluminium scrap management Aluminium scrap trading partners Scrap metal recycling services