सत्य खबर, नई दिल्ली
भारत में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की अब खैर नही है । जानकारी के अनुसार, हाल ही में दिल्ली पुलिस कमिश्नर द्वारा आयोजित की गई एक बैठक में FRRO की तरफ से बताया गया, कि भारत आए 4000 से ज्यादा विदेशी नागरिक वापस अपने देश नहीं लौटे हैं । वह दिल्ली के विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से रह रहे हैं । इनमें बड़ी संख्या में अफगानिस्तान और नाइजीरिया के नागरिक शामिल हैं ।
यह भी आशंका जताई गई है, कि दिल्ली में रहकर वह आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो सकते हैं । पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने दिल्ली के तमाम DCP को इन विदेशी नागरिकों की सूची देकर उन्हें तलाशने के निर्देश दिए हैं, ताकि वीजा अवधि खत्म होने के बावजूद अवैध रूप से भारत में रह रहे तमाम विदेशियों को उनके वतन वापस भेजा जा सके । पुलिस सूत्रों के अनुसार विदेशी नागरिकों को तलाशने के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसके लिए प्रत्येक जिले में विदेशी नागरिकों का सत्यापन किया जा रहा है, ताकि पता चल सके कि वह अवैध रूप से तो भारत में नहीं ठहरे हुए हैं । ऐसे कई विदेशी नागरिकों को बीते दिनों पकड़कर उनकी जानकारी फ़ॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस के साथ सांझा की गई है । फ़ॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस ने इन्हें डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ।
दिल्ली पुलिस के पूर्व ACP वेदभूषण ने बताया कि बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक दिल्ली आकर अवैध रूप से रहते हैं । यहां रहकर वह आपराधिक गतिविधियों में भी लिप्त हो जाते हैं । कुछ विदेशी महिलाएं जहां दिल्ली में छिपकर देह व्यापार का धंधा करती हैं, तो वहीं कुछ विदेशी नागरिक यहां पर ड्रग्स तस्करी भी करते हैं। इतना ही नहीं बांग्लादेश से आए बदमाश विभिन्न इलाकों में लूटपाट-डकैती की वारदातों को अंजाम देते हैं । उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस समय-समय पर अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे विदेशी नागरिकों को पकड़कर उनके देश वापस भेजती है, लेकिन कई बार वह दूसरे रास्तों से भारत में दाखिल हो जाते हैं ।
ये भी पढ़ें… बिजली चोरी पकड़ने आई टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, जानिए कहां का है मामला
यह भी देखने में आया है कि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के मकसद से आने वाले विदेशी नागरिक टूरिस्ट वीजा या स्टूडेंट वीजा पर आते हैं । पूर्व ACP वेदभूषण ने बताया कि ऐसे लोगों की धरपकड़ का अभियान दिल्ली पुलिस की तरफ से चलाया जा रहा है । उन्हें उम्मीद है कि इसमें दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिलेगी। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने सत्यापन के दौरान ऐसे विदेशी नागरिकों के मिलने पर उनके मकान मालिक के खिलाफ भी एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं । पुलिस कमिश्नर की तरफ से कहा गया है, कि अवैध रूप से भारत में रहने में जो लोग उनका सहयोग कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी एक्शन होना आवश्यक है. वेदभूषण ने बताया कि यह एक महत्वपूर्ण कदम है । इस तरह से जब दिल्ली पुलिस द्वारा एक्शन लिया जाएगा तो कोई भी मकान मालिक बिना सत्यापन के विदेशी नागरिकों को अपना घर किराए पर नहीं देगा । इससे आने वाले समय में अपराध में भी कमी देखने को मिलेगी ।
Copper scrap volume Secure copper scrap disposal Metal scrap reclamation services
Copper cable scrap recycling services, Metal waste grading, Scrap copper warehousing
Metal scrap yard Ferrous material cost analysis Iron scrap compacting
Ferrous material melting, Scrap iron processing center, Scrap metal appraisal